उपस्थित भक्तों ने श्री श्री 108 श्री वीर हनुमान जी मंदिर निर्माण हेतु तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया
गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना स्थित लिमड़ा ग्राम निवासी वैजयंती देवी ने अपने पति लिबड़ा ग्राम के पहन पुजार से मिलकर यह ठाना है की , लिमड़ा ग्राम में एक भव्य श्रीं श्रीं 108 श्री वीर हनुमान जी का भव्य मंदिर बनाना हैं , जिसके निमित्त उक्त भव्य मंदिर श्रीं श्रीं 180 श्री वीर हनुमान जी का मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा हेतु , श्री राम, लखन , जानकी और श्री वीर हनुमान को आह्वान करते हुयें और मंत्रों उच्चारण और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते हुयें, भूमि पूजन से संबंधित विधिवत सम्मानपूर्वक पूजा अर्चना की गई, इस अवसर पर आसपास के विभिन्न गांवों और क्षेत्रों से सनातनी हिन्दू धर्मलंम्बियों और श्री राम, लखन , जानकी और हनुमान जी के श्रद्धालु भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ा और उपस्थित सनातनी हिन्दू धर्मलंम्बियों द्वारा समय-समय पर कियें गयें,गगन भेदी नारे , जय श्री राम , श्री राम लखन जानकी जय बोलो हनुमान की आदि नारों से पूरा क्षेत्र गंजे मन हो गया , और पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया, पूजा समाप्ति के बाद सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर , उक्त भव्य मंदिर , श्रीं श्रीं 108 श्री वीर हनुमान जी के मंदिर निर्माण में तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया है ।
News – गनपत लाल चौरसिया