घाघरा बीडीओ ने कार्यालय कक्ष में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कर्मियों के साथ सोमवार को बैठक किया। बैठक में बीडीओ दिनेश कुमार ने कर्मियों से मतदान केंद्रो में मूलभूत सुविधा,बिजली, पेयजल,शौचालय,फर्नीचर की जानकारी ली। इसके साथ ही मतदान केंद्रो में मतदान करने आने वाले दिव्यांगों को दी जाने वाली सुविधा,बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधा संबंधित कई जानकारी ली। सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रो में मूलभूत सुविधा पूरा हो गया है। तो आप एक प्रमाण पत्र भरकर दे।जिससे पता चले कि आपके अंडर में पड़े मतदान केंद्रो में सारी मूलभूत सुविधा पूरा हो चुकी है। मतदान केंद्रो में मतदाताओं के लिए पानी की व्यवस्था पूरी करने का निर्देश दिया।मतदान केंद्रो के बाहर मतदाताओं को धूप से बचाव को लेकर भी राहत देने को लेकर कार्य करने की बात कही।वही बीडीओ दिनेश कुमार ने कर्मियों को हर हाल में जल्द से जल्द मूलभूत सुविधा और अन्य सुविधाओं को पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी कहा कि मतदान कर्मियो, मतदाताओं को किसी भी तरह के परेशानी मतदान केंद्रों में ना हो। मौके पर बीपीआरओ शंकर साहू, बीपीओ बेबी कुमारी, शंकर खेरवार, सतीश कुमार बंसल, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, उपेंद्र उरांव, कंप्यूटर सहायक ज्योति लाल महतो सहित कई कर्मी उपस्थित थे ।
News – गनपत लाल चौरसिया