23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihमई दिवस के मौके पर कोडरमा लोस से विनोद सिंह व प्रो....

मई दिवस के मौके पर कोडरमा लोस से विनोद सिंह व प्रो. जेपी वर्मा ने किया नामांकन

गिरिडीह : कोडरमा संसदीय सीट से अन्तरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर बुधवार को भाकपा माले के विधायक विनोद कुमार सिंह ने इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया. मौके पर झामुमो आलाकमान की शीर्ष नेत्री, गाण्डेय विस उपचुनाव की इंडिया ब्लॉक प्रत्याशी कल्पना सोरेन, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, झामुमो के राज्यसभा सांसद डा. सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार व कई अन्य मौजूद थे. इस दौरान विनोद सिंह ने कहा कि पिछले दस सालों की बात करें तो, गिरिडीह और कोडरमा की आवाज संसद में सुनाई देनी बंद हो गई है. इन दोनों जिलों का परम्परागत अभ्रक उद्योग आज हाशिये पर है। गिरिडीह और कोडरमा जिलों के लोग पूछ रहे हैं कि विकास कब होगा। इससे पहले अपने प्रस्तावकों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।

कोडरमा की जनता बदलाव चाहती है : विनोद सिंह

समाहरणालय से निकलकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि कोडरमा लाकसभा की जनता बदलाव चाहती है। ईडी का डर दिखाकर भाजपा ने सारे मुद्दों को दबा दिया है। राज्य के प्रवासी मजदूरों को लेकर भाजपा को चिंता नही है। प्रवासी मजदूर बाहर में काम करते हुए अपनी जानें गवां रहे हैं। कहा कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो, ये तय है सबसे पहले प्रवासी मजदूरों के जीवन यापन की व्यवस्था की जाएगी। इधर, पत्रकारों से बातचीत करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि उन्हें सीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है। उन्हें जानकारी भी नहीं है, की ये अफवाह उड़ा कौन रहा है। इधर जेएमएम के नेता पूर्व विधायक प्रो. जय प्रकाश वर्मा ने भी बुधवार को कोडरमा लोस सीट से नामजदगी का पर्चा भरा। लगभग 50-60 चार पहिया वाहनों में अपने समर्थकों के काफ़िले के साथ प्रो. वर्मा ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments