31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaआज दिनांक 5 मई 2024 को खड़िया विकास समिति गुमला के तत्वाधान...

आज दिनांक 5 मई 2024 को खड़िया विकास समिति गुमला के तत्वाधान में खड़िया छात्रावास शांति नगर में बैठक किया गया।

बैठक में लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार श्री सुखदेव भगत उपस्थित हुए और इंडिया गठबंधन के पक्ष में समर्थन देने की अपील की । इस बैठक में गुमला जिला के सभी प्रखंड से खड़िया प्रतिनिधि उपस्थित हुए थे। पूरे खड़िया समाज इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की सहमति बनी है। बैठक में विभिन्न प्रखंड से समाज के सभी अगवा उपस्थित थे सोयसा परगना सोहोर रतिया खड़िया , खड़िया विकास समिति के अध्यक्ष अनुज सोरेंग, उपाध्यक्ष अघनू खड़िया, सचिव सह बिसुत्री उपाध्यक्ष मंगरा खड़िया, एली जावेद खड़िया , कलावती खड़िया, सोमरा, राजू खड़िया, जयराम खड़िया, मंगलदेव खड़िया,तर्शिला ,सरोज, सुनीता, अनीता, पुस्पा खड़िया, आरती केरकेट्टा, शांति खड़िया, सोमर खड़िया, समाज के भारी संख्या में उपस्थित थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments