गुमला : आज सोमवार को जिले में स्वीप गतिवधि के तहत मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के लिए “एक शाम लोकतंत्र के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश के आलोक में जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी के द्वारा नगर भवन गुमला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त गुमला दिलेश्वर महत्तो, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान, जिला सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी ललन कुमार रजक, डीपीएम JSLPS शैलेंद्र जारिका सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी रहें। इस दौरान मंच संचालन शिक्षा विभाग के दिलदार सिंह के द्वारा किया गया।
“एक शाम लोकतंत्र के नाम कार्यक्रम” के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के मतदाताओं को मतदान करने के प्रति प्रेरित करना है। जिला स्वीप नोडल पदाधिकारी आरती कुमारी ने कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि अक्सर जिले के शहरी क्षेत्र के वोटिंग प्रतिशत में ग्रामीण क्षेत्र के वोटिंग प्रतिशत की तुलना में कमी देखने को मिली है। जिसे देखते हुए शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके आलावा उन्होंने जिले में आयोजित विभिन्न स्वीप गतिविधि से संबंधित भी जानकारी सभी से साझा की। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से 13 मई को वोट देते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने की भी अपील की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महत्तों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुमला जिले में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने की आवश्यकता है इसमें जिले के सभी नागरिकों को आपसी समन्वय के साथ मतदान करने की जिम्मेदारी को समझते हुए एक दूसरे को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। उप विकास आयुक्त ने भी जिले वासियों से 13 मई को अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।
मौके पर शहरी क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संस्थानों/ संगठनों के प्रतिनिधि एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहें, सभी ने आपसी समन्वय के साथ किस प्रकार से शहर के मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है के संबंध में अपने अपने विचारों को रखा। इस दौरान मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचारों को रखा। मीडिया के प्रतिनिधि बलदेव शर्मा ने कहा कि यह बेहद ही गंभीर विषय है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता शहरी क्षेत्र के मतदाताओं से अधिक जागरूक है, उन्होंने शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी उठाते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भी भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 5 वर्षों में 1 बार हम मतदाताओं को अपने अधिकार का उपयोग करने का मौका मिलता है, उसमें भी मतदाता आलस एवं लापरवाही दिखाते हैं, अपने देश के लिए 5 वर्षों में 1 दिन का 1 घंटा निकालना सभी के लिए संभव है, अतः अपने अधिकारों को समझे एवं अपने परिवार जनों को भी वोट करने हेतु प्रेरित करें।
कार्यक्रम में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एसएस+2 बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं द्वारा “मैं भारत हूं, भारत है मुझमें” गाने पर एक सुंदर नृत्य की प्रस्तुति करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किय।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी उपस्थित मतदाताओं को मतदान शपथ दिलाई। जिसके पश्चात सभी उपस्थित वरीय पदाधिकारियों , कर्मियों एवं कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों से आए प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया