गुमला – गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना स्थित दरदाग पिपराटोली और हेसराग ग्राम में गुरुवार को एकाएक मौसम का मिजाज बदला और अंधड़ , पानी, ओलावृष्टि और वज्रपात होने से उक्त क्षेत्र में जान माल की क्षति पहुंची हैं, इस दौरान , दरदाग पिपराटोली ग्राम निवासी 60 वर्षीय चाचा नकुल उरांव और भतीजा सत्येंद्र उरांव अपने बारी में टमाटर तोड़ रहे थे , तभी सत्येंद्र उरांव ने मौसम ख़राब होता देख, अपने चाचा नकुल उरांव को घर जाने के लिए कहा और उसके चाचा नकुल उरांव वह अपने बारी से जैसे ही निकले और एक आम पेड़ के पास पहूंचे , वैसे ही एकाएक वज्रपात हुआ और वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गये , आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बिशुनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने नकुल उरांव को मृत घोषित कर दिया, दूसरी घटना हेसराग ग्राम स्थित नागेश्वर लोहार के घर के समक्ष एकाएक जोरदार वज्रपात हुई , उस वक्त चार बच्चे घर के पास खेल रहे थे इसी क्रम में एकाएक वज्रपात हुई जिससे चारों बच्चे जमीन पर गिर पड़े जबकि 14 वर्षीय सच्चिदानंद लोहरा उक्त वज्रपात की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके शरीर के अधिकांश हिस्सा झुलस गया , जिसे इलाज के लिये तत्काल बिशुनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में लेजाकर उसे भर्ती कराया गया है , जहां उसका इलाज चल रहा हैं , उक्त वज्रपात से नकुल उरांव की मौत हो जाने की , घटना की सूचना मिलते ही बिशुनपुर थाना पुलिस ने , त्वरित कार्रवाई करते हुयें, बिशुनपुर थाना पुलिस उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक नकुल उरांव के शव को अपने कब्जे में लेकर ,पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया और शीतगृह में रखवाया गया और आज पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया