गुमला : गुमाल जिले के बिशुनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित हाडूप ग्राम अंतर्गत पिछले दिनों विवाद का माहौल देखने को मिला था, ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का नारा लगाते हुए मतदान नहीं करने की बात कही थी।
जिसके पश्चात जिला प्रशासन की टीम के द्वारा उक्त क्षेत्र में जाकर लगातार विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, एवं मतदाताओं को वोट देने की विशेषताओं को समझाते हुए उन्हें वोट करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही उक्त ग्राम वासियों के बीच शत प्रतिशत घरों में वोटर स्लिप का वितरण करते हुए उन्हें मतदान के इस महापर्व में शामिल होने का संदेश दिया गया। परिणामस्वरूप हाडूप ग्राम वासियों ने अपने अपने वोटर स्लिप को दिखाते हुए कहा कि वे भी इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे एवं अपने गांव के विकास के लिए एक बेहतर नेता चुनेंगे तथा अपने लोकतंत्र के अधिकार का उपयोग करेंगे।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया