35.1 C
Ranchi
Saturday, May 10, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaअज्ञात हत्यारों द्वारा लाठी डंडे से पीट पीटकर एक व्यक्ति की निर्मम...

अज्ञात हत्यारों द्वारा लाठी डंडे से पीट पीटकर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई,

साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जंगल में फेंक दिया गया शव ।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना स्थित बिन्दे तेतर टोली निवासी सिकंदर लोहार को अज्ञात हत्यारों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उक्त शव को जंगल में फेंक दिया गया था , इस संबंध में नवा टोली के ग्रामीणों ने बिशुनपुर थाना प्रभारी बुद्धेश्वर पांडेय को सूचना दी थी, की पास के जंगल में एक शव फेका हुआ हैं, उक्त सूचना मिलते ही बिशुनपुर थाना प्रभारी विदेश्वर पांडेय , अपने दलबल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें उक्त जंगल में पहुंचकर आसपास के क्षेत्रों का मुआयना किया और उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर उक्त शव की पहचानी कराईं गई, मृतक के परिजनों ने बताया की सिकंदर लोहार बनारी ग्राम स्थित एक होटल में काम करता था, बुधवार को वह अपने रिश्तेदार के यहां सरहुल त्यौहार मनाने हेतु , मेहमानी के लिए छुट्टी लेकर निकला था , फिर वह वापस नहीं आया , इसी क्रम में हमें पता चला की नावा टोली के ग्रामीणों ने बिशुनपुर पुलिस के थाना प्रभारी बुद्धेश्वर पांडेय को बताया था की पास के जंगल में एक व्यक्ति (सिकंदर लोहार) की हत्या कर उसके शव को , साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से , उक्त जंगल में फेंक दिया गया हैं , अतः उक्त शव को देखते ही हम लोग पहचान लिये की उक्त शव सिकंदर लोहार का ही हैं। बाद , बिशुनपुर थाना पुलिस ने उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया और शीतगृह में रखवाया गया और आज उक्त शव के पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments