34.1 C
Ranchi
Saturday, May 10, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसिसई।बिहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने शनिवार को लोकसभा क्षेत्र के पोटरो,डोम्बा,अंबवा,जलका,असरो,समल,...

सिसई।बिहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने शनिवार को लोकसभा क्षेत्र के पोटरो,डोम्बा,अंबवा,जलका,असरो,समल, दीगदोईन,निजमा, साहिजना,लरंगों,पुसो सहित 44 गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया

इस दौरान कार्यकर्ताओ ने पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए सभी मतदाता से मतदान सुनिश्चित करने की अपील किया. जिला सह मंत्री मनीष बाबू ने कहा लोकतंत्र में मतदान हम सबो का मौलिक अधिकार है, हमारे एक वोट से देश की दिशा व दशा तय होती है. उन्होंने सभी मतदाताओं से बिना लोभ,भय और निर्भीक होकर आने विवेक से मतदान करने की अपील किया है. मौके पर प्रखण्ड मंत्री मदन साहु,प्रखण्ड गौ रक्षा प्रमुख किशन सिंह,मंत्री,पूसों पंचायत अध्यक्ष संजय राम, लोरंगो पंचायत के मंत्री बली उरांव, निजमा ग्राम अध्यक्ष विनोद सिंह, मंत्री मधुकर सिंह सह मंत्री रघुनाथ सिंह संयोजक शिवपूजन सिंह सह संयोजक रणधीर सिंह अजय मुंडा कार्तिक विश्वकर्मा पवन साहू राजेश साहू सहित कई लोग उपस्थित थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments