गिरिडीह : लोकसभा एवं 31-गांडेय विधानसभा उप चुनाव के निमित्त बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना स्थल आदि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना स्थल में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों/कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्रमवार जानकारी प्राप्त की तथा उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बाजार समिति, पचंबा स्थित स्ट्रॉन्ग रूम का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने सभी विधानसभावार बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। साथ ही वहां अधिष्ठापित सीसीटीवी रूम और कमिशनिंग रूम का भी अवलोकन किया गया। इसके साथ ही सभी मशीनरी को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया।
डीसी के साथ कई अधिकारी भी शामिल थे
विदित हो कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 05 कोडरमा लोकसभा का मतदान 20 मई तथा 06-गिरिडीह लोकसभा आम चुनाव का मतदान 25 मई को होना है। इसके साथ ही गांडेय विधानसभा उप चुनाव की मतदान तिथि 20 मई है। इसी के निमित्त सभी आवश्यक तैयारियां को सुदृढ़ किया गया है, ताकि अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा सकें। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत निर्वाचन के अधिकारी उपस्थित थे।