गुमला – गुमला जिले के सिसई प्रखंड स्थित शिवनाथपुर पंचायत के प्रस्तावित कुड़ुख विद्यालय प्रांगण में शनिवार को 22 पड़हा के सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता सुकरु उरांव ने की। 22 पड़हा भरनो सिसई के प्रभारी मंगरा उरांव ने बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि झारखंड सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में जनजातीय भाषा की पढ़ाई की योजना बनाई है।
इसके लिए स्कूलों में शिक्षकों के पद सृजित करने हेतु पत्रांक 582 के माध्यम से विभाग को जानकारी दी गई है। सभी सरकारी स्कूलों में जनजातीय भाषा कुड़ुख की पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए हमें एक अभियान चलाने की आवश्यकता है।
बैठक में उपस्थित लोगों ने झारखंड सरकार के इस कदम का स्वागत किया और कुड़ुख भाषा के विकास एवं संवर्धन की पहल पर सरकार को बधाई दी।
यह योजना झारखंड की जनजातीय भाषाओं के संरक्षण और प्रोत्साहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
न्यूज़ सोर्स – गनपत लाल चौरसिया
Edited by – Sanjana Kumari.