27.3 C
Ranchi
Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaआमलिया पंचायत में मनरेगा के तहत आम बागवानी और कुएं का निरीक्षण

आमलिया पंचायत में मनरेगा के तहत आम बागवानी और कुएं का निरीक्षण

भरनो – मनरेगा लोकपाल सहबाज शेख ने शनिवार को भरनो प्रखंड के आमलिया पंचायत में मनरेगा के तहत आम बागवानी और कुएं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने बागवानी में भारी मात्रा में लगे आम देखकर प्रसन्नता जाहिर की और लाभुक की सराहना की।

इस मौके पर बीपीओ रेणुका किंडो, सहायक अभियंता शंकर किंडो सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स – गनपत लाल चौरसिया

Edited by – Sanjana Kumari.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments