गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित आजाद बस्ती के निवासी हुजैफा आलम अपने दो मित्रों मो. छोटू और दिलकश के साथ बरिसा ग्राम के तालाब में दिन के 12 बजे नहाने गए थे। नहाने के दौरान हुजैफा आलम तालाब में डूब गया। आसपास के ग्रामीणों और उसके मित्रों ने उसे निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात हो कि इसी तालाब में इससे पहले भी आजाद बस्ती के दो युवक डूबकर अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले साल आदम अंसारी के बेटे मेहराब अंसारी की मृत्यु भी इसी तालाब में हुई थी। उस समय जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि तालाब को डेंजर जोन घोषित कर बाड़ से घेरा जाएगा और एक चौकीदार नियुक्त किया जाएगा।
पूर्व सचिव अधिवक्ता खुर्शीद आलम ने जिला प्रशासन से पुनः इस संबंध में मांग की है कि बार-बार इस तालाब में डूबने की घटनाओं को देखते हुए इसे डेंजर जोन घोषित किया जाए और सुरक्षा के उपाय किए जाएं। अगर पिछली घटनाओं के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की होती, तो यह घटना नहीं होती।
गुमला के लोगों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएँ बार-बार हो रही हैं। अब देखना है कि प्रशासन इस बार क्या कदम उठाएगा।
न्यूज़ सोर्स – गनपत लाल चौरसिया।
Edited by – Sanjana Kumari.