15.1 C
Ranchi
Sunday, December 8, 2024
Advertisement
HomeNationalममता बनर्जी ने मोदी पर कसा तंज...अगर वे देवताओं के राजा हैं,...

ममता बनर्जी ने मोदी पर कसा तंज…अगर वे देवताओं के राजा हैं, तो राजनीति में क्या करने आये हैं?…उन्हें मन्दिर में होना चाहिए…!

कोलकाता : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपनी बयानबाजियों को लेकर तुरंत ट्रोल हो जा रहे है. इसके बावजूद गले से नहीं उतरनेवाले बयान जारी है. इंडिया गठबंधन के अलावा सोशल मीडिया में जमकर उनकी हंसी उड़ायी जा रही है.  प. बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि यदि वह देवता हैं तो उन्हें राजनीति में शामिल नहीं आना चाहिए था. इसकी बजाय उन्हें मंदिर में होना चाहिए। ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा कि नरेंद्र मोदी गुजरात के निरंकुश मुख्यमंत्री थे और वहां दंगे करा दिए थे। ममता ने कहा कि किसी ने कहा कि जगन्नाथ देव श्री मोदी के भक्त हैं और कोई कहता है कि वह देवताओं के राजा हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवदूत के रूप में साबित करने की कोशिश पुरजोर हो रही है। वह स्वयं अपने आप को बायोलॉजिकल नहीं मानते यानी माता-पिता से जन्म न होना। देश में उनका अच्छा-खासा मजाक उड़ाया जा रहा है.

मोदी जी जाते-जाते अपनी जगहंसाई करवाने से बाज नहीं आए

यही नहीं ममता ने प्रधानमंत्री के इस बयान को ‘झूठ’ बताया कि वह दिल्ली से चक्रवात रेमल की निगरानी कर रहे थे। बनर्जी ने आरोप लगाया कि अगर श्री मोदी सत्ता में लौटे तो धर्म और विचार की स्वतंत्रता नहीं रहेगी। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि मोदी इतने निरंकुश हैं कि अगर दोबारा चुने गए तो वह कोई चुनाव नहीं होने देंगे। धर्म और विचार की कोई स्वतंत्रता नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है, लेकिन मोदी जैसा कोई नहीं देखा। उन्होंने कहा कि देश को ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। वह कुछ ही दिनों में पूर्व प्रधानमंत्री बन जाएंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि एनडीए की सरकार अब जा रही है। लेकिन जाते-जाते अपनी जगहंसाई करवाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ये उनके मानसिक दिवालिएपन को दर्शाता है.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments