34.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihएसीबी ने पीरटांड़ में जनसेवक को तीन हजार घूस लेते रंगे हाथ...

एसीबी ने पीरटांड़ में जनसेवक को तीन हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा

गिरिडीह : एसीबी, धनबाद की टीम ने शनिवार को गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड में जनसेवक मोहम्मद मंसूर को तीन हजार लेते रंगेहाथ दबोचा है। कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालय में भी अफरातफ़रा मच गई। कई कर्मी कार्रवाई के बाद वहां से भाग खड़े हुए। बताया गया कि एसीबी की टीम के अधिकारी अपनी गाड़ी को प्रखंड कार्यालय से बाहर खड़ी कर डीएसपी मुन्नू टुडू के नेतृत्व में सीधा प्रखंड कार्यालय घुसे। इस दौरान डीएसपी टुडू के नेतृत्व में घूसखोर जनसेवक मोहम्मद मंसूर को पीरटांड़ क्षेत्र के खुखरा गांव निवासी जहांगीर से तीन हजार लेते रंगेहाथ पकड़ा। इस दौरान टीम में शामिल और अधिकारियों ने घूसखोर जनसेवक मोहम्मद मंसूर का हाथ धुलवाया, जिसे उसके हाथ से रंग छुटने के बाद उसे गिरफ्तार कर धनबाद ले गई।

बिल पास करने के लिए मांगी थी रिश्वत

जानकारी के अनुसार जनसेवक मोहम्मद मंसूर द्वारा खुखरा के जहांगीर से उसके गांव के एक कुंए के मरम्मती की योजना का एम बी बुक  के आधार पर बिल पास करने के नाम पर तीन हजार का मांग की थी। इसकी सूचना जहांगीर ने धनबाद एसीबी को दिया। इसके बाद एसीबी की टीम डीएसपी मुन्नू टुड्डू के नेतृत्व में पीरटांड़ प्रखंड कार्यालय पहुंच कर कार्रवाई में जुटी। जहांगीर से जनसेवक को देने के लिए अपने तीन हजार दिया। इसके बाद जहांगीर ने जब जनसेवक मोहम्मद मंसूर को तीन हजार दिया तो, टीम के जवानों ने उसे घूस लेते रंगेहाथ दबोचा। जानकारी के अनुसार कुंआ मरम्मत की योजना 41 हजार का बताया जा रहा है। योजना के इसी राशि के आधार पर बिल पास करने के लिए जनसेवक ने तीन हजार की मांग की थी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments