22.1 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaआजसू ने बीडीओ एवं अंचल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजसू ने बीडीओ एवं अंचल अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित आजसू पार्टी गुमला जिला कमिटी के द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से निम्नलिखित बिन्दुओ पर ध्यान आकृष्ट कराया गया :-

1.जमीन संबंधी दाखिल खारिज हेतु अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों का अभिलंब निष्पादन किया जाए तथा पंजी 2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द उचित एवं आवश्यक कार्रवाई की जाए।

2 वर्तमान में अबूआ आवास हेतु चयन में पारदर्शिता लाई जाए तथा जरूरतमंद एवं निर्धन परिवार को इसका समुचित लाभ मिले।

3 मनरेगा अंतर्गत संचालित सिंचाई कूप एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन एवं भुगतान यथाशीघ्र किया जाए ताकि वर्षा से पहले कार्य को पूर्ण किया जा सके।

4 छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति हेतु जाति आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में शीघ्रता लाई जाए ताकि गरीब एवं निर्धन परिवार के अध्यनरत छात्राएं- छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न हो।

5 सभी किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर किया जाए ताकि खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों को समुचित लाभ हो सके।

6 प्रखंड में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है अतः भीषण गर्मी को देखते हुए प्रखंड में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

7 प्रखंड / अंचल कार्यालय में पदस्थापित समस्त कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए ताकि सुदूरवर्ति ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ग्रामवासियो का कार्य सफलतापूर्वक हो सके।

8 सरकारी योजना में झारखंड आंदोलनकारी एवं उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता दी जाए।

9 सभी पेंशनधारियों का भुगतान नियमित एवं निर्बाध रूप से किया जाए।

10 सभी राशन कार्ड धारी को राशन समय पर आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा राशन में कटौती बंद किया जाए।

11 खराब पड़े सभी चपकलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।

आजसू पार्टी गुमला उपरोक्त बिंदुओं पर अभिलंब क्रियान्वयन एवं कार्रवाई हेतु मांग करती है

ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष दिलीप नाथ साहू, केंद्रीय सचिव गोपीनाथ सिंह, केंद्रीय सदस्य दुर्गा साहू, जिला महासचिव आनंद गुप्ता, मिन्हाज खान, विकास अग्रवाल, बोनीफास कुजूर, राहत अफ़ज़ा, मेघनाथ साहू, गोलु श्रीवास्तव, अजय भगत मोती, आमिर खान शामिल थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments