23.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaहेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर झामुमो और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया...

हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर झामुमो और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

गुमला: भरनो प्रखंड में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को रांची जमीन घोटाले मामले में नियमित जमानत मिलने के बाद झामुमो और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया, ब्लॉक चौक पर आतिशबाजी की और मिठाई बांटी।

मिशन चौक स्थित झामुमो कार्यालय से एक जुलूस निकाला गया। कार्यकर्ता “जेल का ताला टूट गया, हेमंत सोरेन छूट गया” और “हेमंत सोरेन जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए ब्लॉक चौक पहुंचे। वहां, उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।

इस मौके पर झामुमो अध्यक्ष जॉनसन बाड़ा, विधायक प्रतिनिधि पंचू उरांव, शमसाद खान, सकीम अंसारी, बुददेव उरांव, शकील खान, जमील अख्तर, कांग्रेस उपाध्यक्ष मुख्तार आलम, अफरोज खान, अजहर अली, साबिर फरास, मीर गुलजार सहित कई झामुमो और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

Edited  by – संजना कुमारी 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments