13.9 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihअरगानदी पुल मामले में विभागीय सचिव का निर्देश, एजेंसी निजी खर्च पर...

अरगानदी पुल मामले में विभागीय सचिव का निर्देश, एजेंसी निजी खर्च पर कराए निर्माण

ठेकेदार की सिक्यूरिटी की राशि को सीज किया जा सकता है

गिरिडीह (कमलनयन) : झारखण्ड-बिहार की सीमा पर स्थित भेलवाघाटी की अरगा नदी पुल टूटने के मामले को पथ निर्माण विभाग के सचिव ने काफी गंभीरता से लेते हुए कंसट्रक्शन एजेंसी ओम नमः शिवाय के ठेकेदार रंजन गुप्ता को आर्थिक दंड लगाने का निर्देश दिया है। बताया गया कि पथ प्रमंडल गिरिडीह के कार्यपालक अभियंता विनय कुमार को सचिव द्वारा शोकाज कर छह करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल टूटने का कारण पूछा है। इस बाबत सोमवार को जानकारी लेने पर कार्यपालक अभियंता विनय कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि सचिव के निर्देश के आधार पर ही ओम नमः शिवाय एजेंसी के ठेकेदार से नुकसान की भरपाई किया जाना है। साथ ही ठेकेदार पर कार्रवाई अभी होना बाकी है। उन्होंने कहा कि सचिव के निर्देश का इतंजार है. निर्देश के आधार पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कराया जा सकता है एवं सिक्योरिटी की राशि को सीज करने का भी निर्देश मिल सकता है।

EE विनय कुमार आज फिर जायजा लेने भेलवाघाटी पहुंचे

बताया गया कि शुरुआती आकलन में बारिश के बाद नदी में आए तेज बहाव के कारण पुल का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बहने की घटना से करीब डेढ़ करोड़ के नुकसान का अनुमान है। सचिव के निर्देश पर ठेकेदार से उसी डेढ़ करोड़ की राशि से दुबारा निर्माण कार्य शुरू कराने को कहा गया है। सचिव के निर्देश पर ठेकेदार ने गिरिडीह पथ प्रमंडल को सोमवार को एक अंडरटेकिंग लिख कर दिया है कि जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई खुद ठेकेदार द्वारा किया जाना है। नुकसान का अतिरिक्त राशि खर्च करने का कोई दावा विभाग पर नहीं किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता विनय कुमार आज दूसरी बार पुनः टूटे पुल का जायजा लेने भेलवाघाटी पहुंचे थे। बताते चलें कि 2019 में पुल निर्माण योजना को मंजूरी दी गई लेकिन कार्य अधूरा था। बारिश में सेंट्रिंग सेट कर तैसे-तैसे ढलाई कर दी गई। जिसके कारण शनिवार रात में हुई मॉनसून की पहली बारिश में नदी के तेज बहाव से पुल का एक स्पेन टूट कर गिर पड़ा, एक पिलर भी टेढ़ा हो गया।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments