गुमला: गुमला थाना अंतर्गत हिरना खाड जंगल में माओवादियों द्वारा पुलिस बल को क्षति पहुंचाने के लिए बिछाए गए 35 आईईडी (केन बम) को गुमला पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने शनिवार को पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी दी।
गुप्त सूचना मिलने पर गुमला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 और 6 जुलाई 2024 को अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक (एसडीपीओ) और बीडीएस (बम निरोधक दस्ते) की टीम के सहयोग से यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस दौरान कुल 35 आईईडी में से 11 जिंदा केन बम बरामद किए गए। इन बमों को निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
बरामद बम गुमला सदर थाना से उत्तर-पश्चिम दिशा में लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिरना खाड जंगल से पाए गए। यह क्षेत्र पूर्व में हार्डकोर नक्सलियों द्वारा सक्रिय रहा है, जिन्होंने पुलिस बल को क्षति पहुंचाने के लिए इन बमों को सीरिज में लगाया था।
गुमला पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया है और माओवादियों की षड्यंत्रकारी योजना को नाकाम कर दिया है। पुलिस की इस सफलता पर जिले के नागरिकों ने भी राहत की सांस ली है।
News – गनपत लाल चौरसिया