34.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसिसई के जगन्नाथ मंदिर में नेत्रदान पूजा संपन्न, आज निकलेगी रथ यात्रा

सिसई के जगन्नाथ मंदिर में नेत्रदान पूजा संपन्न, आज निकलेगी रथ यात्रा

गुमला: गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड के नागफनी स्थित जगन्नाथ मंदिर में शनिवार को नेत्रदान पूजा संपन्न हुई। मंदिर के पुजारी अनिल पंडा ने बताया कि रथ यात्रा और मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार को जगन्नाथ महाप्रभु, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की नेत्रदान पूजा विधि-विधान के साथ संपन्न की गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए।

रथ मेला को लेकर प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नेत्रदान कार्यक्रम में पुजारी चक्रधर पंडा, मनोहर पंडा, सुशील पंडा, अजित पंडा, आचार्य प्रफुल्ल मिश्रा, शिवन्स पंडा सहित पुजारी परिवार और श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

आज रथ यात्रा निकाली जाएगी और मेले का आयोजन भी होगा। श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस अवसर पर एकत्रित होंगे और धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments