28.1 C
Ranchi
Sunday, May 25, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaभगवान जगन्नाथ पहुंचे मौसी बाड़ी

भगवान जगन्नाथ पहुंचे मौसी बाड़ी

गुमला – गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय और बनारी में रविवार को भव्य रथ यात्रा निकाली गई। भगवान जगन्नाथ स्वामी, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र की इस रथ यात्रा में सैकड़ों भक्त शामिल हुए। हरि बोल के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।

पंडित मुन्नू और टेमन दास ने तीनों विग्रहों की विधिवत पूजा-अर्चना की और सबके लिए सुख, शांति, समृद्धि की प्रार्थना की। रथ यात्रा थाना परिसर के मंदिर से शुरू होकर ब्लॉक परिसर स्थित मौसी बड़ी मंदिर तक पहुंची। बनारी में रथ यात्रा का आयोजन देवी मंडप से शुरू होकर बनारी चौक स्थित दुर्गा मंदिर मौसी बड़ी तक किया गया, जहां भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

भक्तों ने मिलकर रथ का रस्सी खींचते हुए भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की। मुनू पंडित ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को सभी तीर्थों के फल मिलते हैं।

रथ यात्रा में मुख्य रूप से थानेदार राकेश कुमार, मुखिया राम प्रसाद बड़ाइक, केदार साहू, गणेशाराम महतो, कृष्ण सिंह, राजू मांझी, पंचम सिंह और उत्तम साहू सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।

News – गनपत लाल चौरसिया

Edited  by – संजना कुमारी 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments