रांची : मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखण्ड के अधिसूचित क्षेत्र ग्राम सभा को बालू खनन का अधिकार देने की मांग की है. विधानसभा में मंगलवार को शून्यकाल के दौरान श्रीमती तिर्की ने कहा कि प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा के पास बालू खनन के संदर्भ में अधिकार न होने के कारण इसका नकारात्मक प्रभाव न केवल अधिसूचित क्षेत्र में पी-पेसा द्वारा प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों एवं प्रावधानों पर पड़ रहा है, बल्कि इससे ग्राम सभा भी कमजोर पड़ रही है. श्रीमती तिर्की ने अधिसूचित क्षेत्र में बालू खनन के लिये एक मॉनिटरिंग निकाय का गठन करने और उसी के तहत उसी की देखरेख में सरकार की नीति के अनुरूप ग्राम सभा को अपने क्षेत्र में बालू खनन का अधिकार देने की मांग की और कहा कि यह झारखण्ड के व्यापक हित में है.