21.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeNationalभाजपा अपनी सुविधा के अनुसार राजनीति करेगी और चुनाव भी कराएगी...चुनाव आयोग...

भाजपा अपनी सुविधा के अनुसार राजनीति करेगी और चुनाव भी कराएगी…चुनाव आयोग ने वही किया, जिसका अंदेशा था-सुप्रियो भट्टाचार्य

हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव आयोग ने बात मानी…एक अक्टूबर को होनेवाला चुनाव,अब पांच अक्टूबर को होगा, मतगणना आठ अक्टूबर को होगी

रांची : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथियों हेर-फेर करने के मामले में जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रविवार को पीसी कर कहा कि मुझे इस बात की आशंका पहले से थी कि चुनाव आयोग ऐसा करेगा. यह अंदेशा उस समय ही हो गया था कि जब चुनाव की तिथि में बदलाव लाने के लिए हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने भी आयोग को पत्र लिखा था। हरियाणा में जहां पहले एक अक्टूबर को चुनाव होना था, वहीं अब मतदान पांच अक्टूबर को होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। इसपर सुप्रियो ने आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने तर्कों के कारण मुख्य चुनाव आयुक्त लॉफ्टर चैनल के कैरेक्टर हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव की तिथियों को भाजपा के इशारे पर तय किया गया था, जिसे अब बदलना पड़ा। भाजपा अपनी सुविधा के अनुसार राजनीति करेगी और चुनाव भी कराएगी.

‘भाजपा अपनी गलत मंशा से चुनाव को प्रभावित और क्रप्ट करना चाहती है’

सुप्रियो ने कहा कि चुनाव आयोग का यही रवैया तीनों चुनावों के समय दिखाई देता है, चाहे वो लोकसभा, राज्यसभा या विधानसभा का चुनाव हो. हरियाणा में चुनाव की तिथियों का निर्धारण और फिर इसे बदला जाना चुनाव आयोग की निष्पक्षता और गंभीरता पर सवाल खड़े करता है। कहा चुनाव आयोग बीजेपी के डिक्टेशन के अनुसार चलता है। लोकसभा चुनाव के पहले इस राज्य का दौरा तक चुनाव आयुक्त नहीं किया। भीषण गर्मी में चार चरण में लोकसभा चुनाव कराया गया। इसके बाद माफी मांगी गयी। कहा कि एडीआर की रिपोर्ट है कि पोल वोट से अधिक काउंट वोट है, जब जांच के लिए जोर दिया गया तो इसपर भी चुप्पी साध ली गयी। जेएमएम नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपनी गलत मंशा से चुनाव को प्रभावित और क्रप्ट करना चाहती है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments