21.1 C
Ranchi
Wednesday, October 16, 2024
Advertisement
HomeNationalसीएम हेमंत सोरेन का मास्टर स्ट्रोक...मंईयां सम्मान योजना राशि 1000 रुपये को...

सीएम हेमंत सोरेन का मास्टर स्ट्रोक…मंईयां सम्मान योजना राशि 1000 रुपये को बढ़ाकर 2500 रुपये करने का फैसला

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को कई कामों को अंजाम दिया है. आज दिन भर झारखंड मंत्रालय में गहमागहमी रही. सरकार की अंतिम कैबिनेट बैठक में राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। चुनाव के पहले हेमंत सोरेन सरकार के इस राजनीतिक फैसले को मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 रुपये को बढ़ाकर 2500 रुपये करने का फैसला लिया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। कुल 29 प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उनकी सरकार घोषणाओं पर विश्वास नहीं करती, काम करने और फैसला लेने पर विश्वास करती है। यही कारण है कि मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये करने का फैसला लिया गया है। बीजेपी की ओर से सत्ता में वापसी को लेकर किए जा रहे दावे पर हेमंत सोरेन ने कहा कि अब राज्य में विपक्ष का ख्याली पुलाव पकनेवाला नहीं है।

महिलाओं को दिसंबर महीने से 2500 रुपये मिलेगा 

कई प्रस्तावों पर मुहर लगने के बाद कैबिनेट सचिव वंदना डांडेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महिलाओं और बहनों को दिसंबर महीने से ये सम्मान राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं को 1000 रुपये की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही थी, वह दिसंबर महीने से 2500 रुपये मिलेगा। इस योजना से करीब 900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। इससे पहले बीजेपी की ओर से ‘गोगो दीदी योजना’ की ओर से महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीने की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन बीजेपी के पहले ही हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर महिला मतदाताओं को साधने की कोशिश की है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments