21.1 C
Ranchi
Wednesday, October 16, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला जिले के तीन विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत 13...

गुमला जिले के तीन विधानसभा सीटों पर पहले चरण के तहत 13 नवंबर को होगा मतदान, उपायुक्त ने दी जानकारी

गुमला: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होना हैं। गुमला जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र गुमला, सिसई और बिशुनपुर आता हैं। इनमें पहले चरण के तहत 13 नवंबर को मतदान होगा। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जाएगा।

28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 30 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 7 लाख 92 हजार 183 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वही, एसपी ( गुमला जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

इसे भी पढ़ें – जिला प्रशासन और JSLPS द्वारा वार्षिक आम सभा का सफल आयोजन: रागी मिशन से मिली सफलता की नई ऊंचाईयां

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments