गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के पूर्व पुनरीक्षण के तहत विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली. डीसी ने बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन, मतदाता सूची में विद्यमान Black & White and Poor फोटोग्राफ को आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप रंगीन फोटो में प्रतिस्थापन, मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधायें, जर्जर एवं क्षतिग्रस्त मतदान केन्द्र भवनों के स्थानांतरण जैसे मुद्दों की समीक्षा की गई.
प्रखण्ड कम्प्यूटर ऑपरेटरों के साथ भी समीक्षा की गई
चुनाव-2024 की तैयारी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये PPT Templates में वांछित आंकडा को भरकर ससमय उपलब्ध कराने के लिए जिलान्तर्गत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं संबंधित प्रखण्ड कम्प्यूटर ऑपरेटरों के साथ Google meet के माध्यम से समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में लक्ष्य से कम प्रतिशत प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों को ससमय शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया।