13.8 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ में लगा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला, लोगों की...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ में लगा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला, लोगों की उमड़ी भीड़

जमुआ : मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

बीते मंगलवार दिनांक 19.09.23 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। एवं मेले में विभिन्न तरह के जांच की व्यवस्था थी जिसमें मलेरिया फाइलेरिया टी.वी. कुष्ठ रोग सहित अन्य बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया एवं लेप्रोसी एवं फाइलेरिया के मरीजों को किट का वितरण मलेरिया सुपरवाइजर- अभय कुमार के द्वारा किया गया।

जमुआ: जमुआ के सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ) परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.
ग्रामीण बीमार होने पर निजी अस्पतालों में इलाज कराने में असमर्थ होते हैं. हेमंत सरकार स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में विकास कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का काम कर रही है.

जमुआ, मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वस्थ मेला का आयोजन किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विष्णु कुमार सिंह उपस्थित थे। मेला शुरू होते ही क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे।
जिसमें आयुष्मान भारत, शिशु स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, एनसीडी जांच, आयुष कार्यक्रम, कैंसर स्क्रीनिंग, टीवी कुष्ठ रोग एवं मलेरिया रोग, एचआईवी स्क्रीनिंग, मानसिक रोग, पोषण परामर्श केंद्र, परिवार नियोजन, ओआरएस काउंटर, नेत्र जांच, स्वस्थ महिला जांच, स्वस्थ पुरुष जांच, किशोर किशोरी स्वस्थ एवं परिवार नियोजन, यक्ष्मा जांच केंद्र, जन्म मृत्यु पंजीकरण, नियमित टीकाकरण एवं दंत चिकित्सक संबंधित परामर्श देने के लिए अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे।
स्टॉलो पर पहुंचे ग्रामीणों ने उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य मेले के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विष्णु कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मेला काफी सफल रहा। मेले में सभी व्यवस्थाएं काफी व्यवस्थित ढंग से की गई थी। जिसका लाभ आने वाले मरीजों ने उठाया। उन्होंने स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन के लिए सीएचसी के सभी सहकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

रिपोर्ट:- नवीन शर्मा

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments