31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaआपसी समझौता के आधार पर आपराधिक मामले का हुआ निपटारा

आपसी समझौता के आधार पर आपराधिक मामले का हुआ निपटारा

गुमला – शनिवार को व्यवहार न्यायालय गुमला के सीजेएम कोर्ट ने मासिक लोक अदालत अंतर्गत ज़मीन विवाद से हुए दो आपराधिक, केश गुमला थाना कांड सं- 181/2022 जी.आर. नं 351/2023 तथा गुमला थाना कांड सं- 182/2022 जी.आर. नं 349/2023 को दोनों पक्षो की ओर से आपसी सुलहनामा के आधार पर मामले का निष्पादन किया गया। जिसमें आवेदक आनंद किशोर पंडा की ओर से अधिवक्ता राकेश कुमार वर्मा एवं विपक्षीगण कुंती देवी व जितेंद्र कुमार साहू की ओर से अधिवक्ता शिवपुजन प्रसाद ने पहल किया। विवाद का निपटारा होने से दोनों पक्ष काफी खुश नजर आये और जमीन का विवाद भी खत्म हो गया। वहीं मासिक लोक अदालत की उपलब्धि भी बढ़ी।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments