पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना स्थित रेडवा पंचायत के कोडा ग्राम निवासी 55 वर्षीय बबलू खड़िया , मनरेगा के तहत शुकरा खड़िया के मनरेगा के तहत बना रहे कुएं में मजदूरी का कार्य करते वक्त प्रचंड गर्मी के कारण बबलू खड़िया चक्कर खाकर 30 फीट के निर्माणाधीन कुंआ में पीठ के बाल गिर कर गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया, जिसे बाद में उक्त कुंआ से निकल कर आनन-फानन में इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया , जहां इलाज के क्रम में बबलू खड़िया की मौत हो गई , उक्त सूचना मिलते ही सिसई थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें , गुमला सदर अस्पताल में पहूंचकर , उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया , जहां पोस्टमार्टम के बाद , उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया