26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaदक्षिणी कोयल नदी पुल से, बाइक सहित पुल से नीचे गिरने से,...

दक्षिणी कोयल नदी पुल से, बाइक सहित पुल से नीचे गिरने से, एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत बसिया थाना स्थित दक्षिणी कोयल नदी पुल के उपर से बाइक सहित दो बाइक सवार व्यक्ति उक्त पुल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए , दोनों व्यक्ति एक बाइक में सवार होकर बसिया कुनबीर के तरफ से आ रहे थे , इसी क्रम में उक्त बाइक अनियंत्रित होकर उक्त पुल से नीचे गिर गया और उक्त दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिये , रेफरल अस्पताल बसिया ले जाया गया , जहां कुसुम टोली निवासी सुजीत खड़िया को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां रांची रिम्स में इलाज के क्रम में सुजीत खड़िया की मौत होने की खबर बताई जा रही हैं, जबकि पारसनाथ उरांव को बेहतर इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल रेफर किया गया हैं जहां डॉक्टरों के देखरेख में पारसनाथ उरांव का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा हैं।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments