14.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsJamshedpur झारखंड के सीएम ने घाटशिला को दी 2141 विकास योजनाओं की दी...

 झारखंड के सीएम ने घाटशिला को दी 2141 विकास योजनाओं की दी सौगात, बोले-राज्य की आधारभूत संरचनाओं को मजबूती देने में हम आगे बढ़ रहे हैं

सीएम ने 20484 लाभुकों के बीच करीब 71 करोड़ 63 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया

जमशेदपुर (घाटशिला) : आचार संहिता खत्म होने के बाद राज्य सरकार रेस हो गई है. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला के मऊभंडार में आयोजित कार्यक्रम में 2141 विकास योजनाओं की सौगात दी. 20484 लाभुकों के बीच करीब 71 करोड़ 63 लाख रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. सीएम ने कहा कि अव्वल राज्य बनाना हमारी प्राथमिकता है. आप सभी के सहयोग और भागीदारी से राज्य की तस्वीर और तकदीर बदलेंगे. सीएम ने कहा कि झारखंड को संवारना है. इस राज्य को नई दिशा देना है. समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को आगे बढ़ाना है. इसी प्रतिबद्धता के साथ हमारी सरकार हर मोर्चे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की आधारभूत संरचनाओं को मजबूत बनाया जा रहा है. लगभग 15 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें बन रही हैं. सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार समेत सभी सभी सेक्टर की व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम हो रहा है. लोगों को आगे बढ़ने के लिए के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर देने का प्रयास जारी है.

अबुआ आवास योजना के तहत 20 लाख गरीबों को होगा अपना पक्का मकान 

सीएम ने 45 करोड़ 79 लाख 99 हज़ार 980 रुपए की 2141 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इनमें 14 करोड़ 88 लाख 44 हजारर 580 रुपए की 15 योजनाओं का शिलान्यास एवं 30 करोड़ 91 लाख 55 हजार 400 रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखी. अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृत्ति योजना, वन पट्टा वितरण योजना और मुख्यमंत्री पशुधन योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं के 20484 लाभुकों के बीच 71 करोड़ 63 लाख 4 हजार 200 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को हमारी सरकार कई नई सौगात देने जा रही है. अब बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. 25 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम उम्र की बहनों और बेटियों को सरकार आर्थिक सहायता देने जा रही है. किसानों के दो लाख रुपए तक का कृषि लोन माफ करने का भी निर्णय सरकार ने लिया है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार अपने दम पर अबुआ आवास योजना के तहत 20 लाख गरीबों और जरूरतमंदों के अपना पक्का मकान होने के सपने को पूरा कर रही है.

तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार के साढ़े चार वर्ष हो चुके हैं. आप इस बात से वाकिफ हैं कि सरकार गठन के साथ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सामना करना पड़ा. ऐसे हालात में भी हमारी सरकार ने जीवन और जीविका के लिए बेहतरीन कार्य किया. इसके बाद जब विकास को गति गति देने की शुरुआत हुई तो कई विपरीत परिस्थितियां आ खड़ी हुईं, लेकिन इन तमाम चुनौतियों से निपटते हुए हम विकास को लगातार गति देने का काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में विधायक रामदास सोरेन, विधायक समीर मोहंती, विधायक संजीव सरदार, झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, झारखंड गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरि, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केशरी एवं जिले के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments