22.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGoddaअस्पताल की सुविधाओं से लैस अदाणी मोबाइल स्वास्थ्य वैन ग्रामीणों के लिए...

अस्पताल की सुविधाओं से लैस अदाणी मोबाइल स्वास्थ्य वैन ग्रामीणों के लिए बना वरदान

गोड्डा: शहर से दूर सुदूर इलाकों में बसे गांव के लोगों को अक्सर बीमार होने की स्थिति में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर बुजुर्गों और महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचने में कई तरह की परेशानियां पेश आती हैं। करीब पांच साल पहले गोड्डा के ग्रामीण इलाकों के लोगों की समस्याओं को देखते हुए अदाणी फाउंडेशन की ओर से अस्पताल को ही जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। अस्पताल की जरूरतों से लैस सुविधाओं के साथ मोबाइल स्वास्थ्य वैन को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस काम को सुचारु तरीके से अंजाम देने के लिए अदाणी फाउंडेशन ने हेल्पएज फाउंडेशन और वोकार्ड फाउंडेशन को अपने सहयोगी के तौर पर शामिल किया।

अबतक 5 लाख मरीजों का इलाज संभव हुआ

मोबाइल स्वास्थ्य वैन में डॉक्टर के साथ-साथ कम्पाउन्डर और मुफ्त दवा वितरण की भी व्यवस्था है। अदाणी फाउंडेशन का दावा है साल 2016 से शुरू हुए मोबाइल स्वास्थ्य वैन के माध्यम से अब तक 5 लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है। कुल तीन मोबाइल वैन के माध्यम से अदाणी फाउंडेशन गोड्डा सदर प्रखंड सहित महागामा, बसंतराय और ठाकुरगंगटी प्रखंडों के 200 से अधिक गांवों के जरूरतमंदों तक जाकर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचा रहा है। मोबाइल स्वास्थ्य वैन के अलावा अदाणी फाउंडेशन जरूरतमंदों को आकस्मिक परिस्थितियों में एंबुलेंस सेवाएं भी प्रदान करता है।

मुफ्त मेगा हेल्थ शिविर भी लगता है

अदाणी फाउंडेशन के अधिकारियों की मानें तो आकस्मिक परिस्थितियों में समय पर एंबुलेस सेवा मिल जाने से 1000 से अधिक ग्रामीणों की जान की सुरक्षा हुई है. गंभीर बीमारियों से जूझ रहे ग्रामीणों की मदद के लिए अदाणी फाउंडेशन अक्सर मददगार साबित हुआ है। फाउंडेशन के अधिकारी बताते हैं प्रतिवर्ष 500 से अधिक लोगों को अदाणी फाउंडेशन की ओर से 1000 से अधिक ग्रामीणों की जान की सुरक्षा ग्रामीणों की सुविधा के लिए अदाणी फाउंडेशन समय-समय पर मेगा हेल्थ कैम्प के माध्यम से शहर के नामी-गिरामी डॉक्टरों को बुलाकर मुफ्त चिकित्सा शिविर भी लगाने का काम करता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में अदाणी फाउंडेशन गोड्डा के लोगों को जीवन की नई राह भी दिखा रहा है। लोग अदाणी फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं और मोबाइल वैन को अपने लिए वरदान मान रहे हैं.

Offers from Amazon for JharkhandWeekly Readers

झारखंड वीकली के पाठकों के लिए ऐमज़ॉन का बेहतरीन ऑफर

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments