गिरिडीह: देश के सबसे पुराने सियासी दल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेता राहुल गांधी के मानहानि मामले में लोकसभा की सदस्यता खत्म किये जाने के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलनरत है. इसी क्रम में रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला कांग्रेस के नेताओं ने शहर के टावर चौक पर सत्याग्रह आंदोलन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह और कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में जिले के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सत्याग्रह में शामिल हुए। सत्याग्रह कार्यक्रम में मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ किसी प्रकार की कोई नारेबाजी नहीं की गई और ना ही कोई प्रदर्शन हुआ विशुद्ध रूप से “बापू ” के सत्याग्रह के आधार पर कार्यक्रम किया गया। इस दौरान राष्ट्रपिता के भजनों और देशभक्ति गानों पर ही दिनभर कांग्रेसी सत्याग्रह पर बैठे रहे।
कांग्रेसियों ने कहा-मोदी सरकार अब लोकतंत्र को कुचलने पर आमादा है
मौके पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि मोदी सरकार अब लोकतंत्र को कुचल रही है। एक साजिश के तहत मोदी सरकार ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करायी। जिसे उनके और अदानी के कथित रिश्ते के खिलाफ सदन में कोई सवाल नहीं हो। लेकिन इतिहास गवाह है जब कांग्रेस ने देश की आजादी के आंदोलन की बागडोर संभाली थी, तो कई प्रकार की अड़चनें आई थी और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता ने आजादी का संकल्प लिया और आज हम आजाद हैं. कहा कि अब मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन सड़क पर होगा। सत्याग्रह कार्यक्रम में नरेश वर्मा, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा मंटू, मदन विश्वकर्मा, सद्दाम हुसैन, अमित सिन्हा, मुकेश साहा, तनवीर हयात, अशोक विश्वकर्मा, समीर राज चौधरी समेत काफी संख्या कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए।