गिरिडीह (कमलनयन) : आम चुनाव 2024 के मद्देनजर झारखंड की चार लोकसभा सींटो की प्रभारी, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगामी 14 जून को सड़क मार्ग से दो दिवसीय दौर पर गिरिडीह आयेगी। इस दौरान वसुंधरा राजे पार्टी की ओर से आयोजित होनेवाले पीएम मोदी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रमों के तहत विशिष्ट जनों से संवाद, बगोदर में जनसभा सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लेगी। शनिवार को इस बाबत जिला महामंत्री संदीप डगैंच ने बताया कि 14 जून को गाण्डेय विधानसभा और गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में विशिष्ट जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेगी। 15 जून को बगोदर में आयोजित पार्टी की बड़ी रैली को संबोधित करेगी एवं डुमरी विधानसभा में विशिष्टजनों से मुलाकात कर संवाद करेगी। भाजपा नेता ने कहा कि वसुंधरा राजे के कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी की जिला कमेटी सहित मंचों, मोर्चा के सभी कार्यकर्ता जुटे हैं.
कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंपेगी
इस बीच पार्टी के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक भाजपा आलाकमान ने 2024 आम चुनाव के मद्देनजर पार्टी की वरिष्ठतम नेताओं में शुमार वसुंधरा राजे को झारखंड की चार लोकसभा सीट क्रमशः गिरिडीह, कोडरमा, गोड्डा और दुमका सीट का प्रभारी बनाया है. झारखंङ प्रवास के दौरान राजस्थान की पूर्व सीएम उक्त चारों संसदीय क्षेत्रों के तहत आनेवाले विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग लोगों से पार्टी की मौजूदा स्थिति पर सीधा संवाद कर आकलन कर अपनी रिपोर्ट केन्द्रीय नेतृत्व को सौंपेगी। जानकारी के मुताबिक 13 जून को वसुधंरा राजे झारखंड आयेगी और लगभग दस दिनों का प्रवास होने की संभावना है। प्रवास के क्रम में पार्टी केडरों के विचारों से भी अवगत होगी।