14.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeUncategorizedकृषि पाठ्यक्रम पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत

कृषि पाठ्यक्रम पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत

राज्य के 30 सरकारी स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हो रहे कृषि पाठ्यक्रम पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला की आज रांची के झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद में शुरुआत हुई। इस दो दिवसीय कार्यशाला में 6 बुनियादी विद्यालय, 24 नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय के शिक्षक एवं ग्राम शिक्षा समिति के सदस्य शामिल हो रहे है।

कार्यशाला का उद्देश्य स्कूली शिक्षा में कृषि के महत्त्व और कृषि क्षेत्र की व्यावहारिकताओं की व्यापकता का विस्तार करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। कार्यशाला का नेतृत्व रामकृष्ण मिशन के सन्यासी श्री सशाकानंद जी महाराज ने किया। कार्यशाला का संचालन जेसीईआरटी के प्रशासनिक उप निदेशक श्री महीप सिंह, बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के रिटायर्ड निदेशक श्री आरपी सिंह रतन, गढ़वा कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ. अशोक कुमार, व्यावसायिक शिक्षा के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री स्वप्निल कुजूर ने किया।

News Desk 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments