गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा अलाकमान की शीर्ष नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन सोमवार को गाण्डेय विस सीट से इंडिया ब्लॉक प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेगी। जेएमएम के जिला अध्यक्ष संजय सिंह एवं सचिव महालाल सोरेन ने रविवार को बताया कि कल्पना सोरेन के नामांकन दाखिल किये जाने के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बंसत सोरेन, बेबी देवी, राज्यसभा सांसद डा. सरफराज अहमद, विधायक सुदिव्य कुमार, मथुरा महतो, माले विधायक विनोद सिंह, प्रदेश कांग्रेस के राजेश ठाकुर समेत इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि नामजदगी का पर्चा भरने के पश्चात पेपरवाटाड़ मैदान में चुनावी सभा होगी। चुनावी सभा को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित इंडिया ब्लॉक के नेता संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि इसी वर्ष जनवरी में जेएमएम के डा. सरफराज अहमद के इस्तीफे से रिक्त हुई गाण्डेय विस सीट पर कोडरमा संसदीय सीट के साथ ही आगामी 20 मई को मतदान होना है।
गाण्डेय के दौरे पर कल्पना लोगों से मिलती-जुलती रही हैं और उनका आशीर्वाद भी मांगा है
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन केजेल जाने के बाद झारखंड में सोरेन परिवार की राजनीतिक विरासत संभाल रही कल्पना सोरेन इससे पहले गाण्डेय क्षेत्र के दौरे के क्रम में लोगों से उन्हें आशीर्वाद देने का भावपूर्ण अपील कर चुकी है। दौरे के क्रम में अपने भाषणों में पति हेमंत सोरेन के जेल जाने को लेकर निरन्तर भाजपा पर षडयंत्र के तहत मामला बनाकर जेल भेजने का आरोप लगाती रही है। उधर भारतीय जनता पार्टी ने दिलीप वर्मा को गाण्डेय विस सीट से टिकट दिया है। माना जा रहा है कि कल्पना सोरेन के गाण्डेय सीट से चुनाव मैदान उतरने के कारण यह राज्य की हॉट सीट में शुमार है।